Post Date: 22 Jun, 2022

ग्रीष्मकालीन फ़िल्म रसास्वादन पाठ्यक्रम की शुरुआत हुई; 18 राज्यों से 41 प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम के लिए नामांकन किया ।

 

बहुप्रतीक्षित वार्षिक ग्रीष्मकालीन फ़िल्म रसास्वादन पाठ्यक्रम (ऑनलाइन) आज आरंभ हुआ ।

पाठ्यक्रम संयुक्त रूप से भारतीय फ़िल्म और टेलीविज़न संस्थान (भाफ़िटेसं), पुणे द्वारा राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम (एनएफ़डीसी) – राष्ट्रीय फ़िल्म संग्रहालय के सहयोग से आयोजित किया गया है । डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माता और भाफ़िटेसं में स्क्रीन स्टडीज़ के पूर्व संकाय सदस्य पंकज सक्सेना, पाठ्यक्रम के निर्देशक हैं ।

पाठ्यक्रम का उद्घाटन पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्माता, संपादक, पटकथा लेखक और भाफ़िटेसं की पूर्व छात्रा, सुश्री अरुणाराजे पाटिल (भाफ़िटेसं, संपादन, 1969) के द्वारा किया गया ।

डॉ. मिलिंद दामले (कार्यकारी प्रमुख, भाफ़िटेसं सेंटर फ़ॉर ओपेन लर्निंग), अमलान चक्रवर्ती (फ़िल्म अनुसंधान अधिकारी, भाफ़िटेसं) और डी. रामाकृष्णन (उप-महाप्रबंधक, राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम) उद्घाटन सत्र में उपस्थित थे ।

इस पाठ्यक्रम में 18 राज्यों; महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिल नाडु, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा, कनार्टक, गोआ, ओडीशा, झारखंड, केरल, असम, और गुजरात, से 14 महिलाओं सहित 41 प्रतिभागी उपस्थित हो रहे हैं ।